Raksha Bandhan
रक्षा बंधन के त्योहार को लेकर भाई बहनों में काफी उत्साह रहता है. यह त्योहार हर साल सावन महीने की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. पंचांग के अनुसार इस बार पूर्णिमा तिथि दो दिन यानी 11 अगस्त और 12 अगस्त को है. ऐसे में रक्षा बंधन का त्योहार कब मनाया जाएगा. इस बात को लेकर बड़ा संशय व्याप्त है.
Is Raksha Bandhan on 11 or 12 August?
पंचांग के मुताबिक सावन मास की पूर्णिमा तिथि (श्रावण पूर्णिमा) 11 अगस्त 2022 को 10 : 30 AM से प्रारंभ होगी और अगले दिन यानी 12 अगस्त 2022 को प्रात: 7 बजकर15 मिनट पर समाप्त होगी. ऐसे में लोग इस संशय में हैं कि रक्षा बंधन का पर्व 11 अगस्त को मनाया जायेगा या फिर 12 अगस्त को. हिंदू पंचांग में रक्षा बंधन 11 अगस्त को मनाने की बात कही जा रही है लेकिन 11 अगस्त को भद्रा काल की साया होने के कारण कुछ लोग रक्षा बंधन 12 अगस्त को मनाने की बात कर रहें हैं. ऐसे में आइये जानें रक्षा बंधन की कंफर्म तारीख और दोनों दिन के शुभ मुहूर्त.